...

अगस्त महीने में मेडिकल कॉलेज हो जाएगा हैंडओवर पत्रकारों के साथ मुनमुन राय और आलोक दुबे ने किया भ्रमण

निर्दलीय विधायक रहते दिनेश राय मुनमुन ने मई 2018 को जब भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया था तब उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सिवनी में मेडिकल कॉलेज की सौगात दिए जाने की शर्त रखा था। अक्टूबर 2018 को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिवनी में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा किया था और भूमिपूजन हुई थी। बताया जाता है की लगभग 36 एकड़ जमीन पर लगभग 3 सौ करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। निर्माण एजेंसी के द्वारा लगभग डेढ़ वर्ष के भीतर मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य पूर्णता की ओर है। रविवार को सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन, भाजपा के जिलाध्यक्ष आलोक दुबे पत्रकारों के साथ निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे तब मेडिकल कॉलेज का निर्माण करने वाले तकनीकी अधिकारी भी साथ में मौजूद थे जिन्होंने पत्रकारों को बताया कि मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग लगभग तैयार हो चुकी है और अगस्त के महीने में हम मेडिकल कॉलेज हैंड ओवर कर देंगे वही हॉस्टल भी लगभग तैयार है। तकनीकी अधिकारियों ने मीडिया के लोगों को पूरा कॉलेज घुमाया और बारीकियां बताया। इस अवसर पर विधायक दिनेश राय मुनमुन ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों से कहा कि जब मीडिया के लोग कॉलेज का निरीक्षण करने के लिए आते हैं तो आप लोग उन्हें प्रवेश क्यों नहीं देते तब तकनीकी अधिकारियों ने कहा कि चूंकि बहुत बड़ा काम चल रहा है और जहां बड़ी-बड़ी मशीनें सहित और कई आइटम है सुरक्षा की दृष्टि से हम प्रवेश नहीं देते, ऐसे में सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन ने कहा कि मीडिया के लोगों को आप प्रवेश देंगे इसके लिए आप जो लोग भी निरीक्षण करने आ रहे हैं उनकी जानकारी रजिस्टर में अंकित करें और मीडिया के लोगों को कॉलेज का भ्रमण कराएं ताकि वह देख सके और कोई कमी हो तो उससे अवगत करा सकें।    37 एकड़ में बन रहा मेडिकल कॉलेज

बताया जाता है की लगभग 3 सौ करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य हो रहा है। ग्राम कांडीपार में लगभग 37 एकड़ जमीन पर मेडिकल कॉलेज के अलावा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, यूजी गर्ल्स और बॉयज हॉस्टल, डॉक्टर्स रेसीडेंस हॉस्टल, नर्स रेसीडेंस हॉस्टल, कमर्शियल सेंटर, कार पार्किंग के अलावा ग्रीन एरिया भी बनाया जा रहा है।   सिर्फ डेढ़ साल में तैयार हो गया मेडिकल कॉलेज   लगभग 300 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज और हॉस्टल की बिल्डिंग का निर्माण लगभग डेढ़ साल में पूरा हो गया। तकनीकी अधिकारियों ने बताया कि मार्च 2022 में कार्य प्रारंभ हुआ था और हम अगस्त 2023 तक मेडिकल कॉलेज हैंडओवर कर देंगे ताकि आगे की प्रक्रिया संचालित हो सके। उम्मीद जताई जा रही है कि 2024 के एडमिशन सिवनी के मेडिकल कॉलेज में प्रारंभ हो जाएंगे सिर्फ डेढ़ साल के भीतर इतनी बड़ी बिल्डिंग का निर्माण करना भी अपने आप में काबिले तारीफ है। बताया जाता है कि निर्माण एजेंसी को शासन ने भी समय समय से बिल का भुगतान किया जिसके कारण काम में तेजी आई और सिर्फ डेढ़ साल के भीतर कॉलेज की बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई जो अगस्त को हैंडओवर कर दी जाएगी। सिवनी के विधायक दिनेश राय मुनमुन एवं जिला भाजपा के अध्यक्ष आलोक दुबे ने कहा कि यह एक बड़ी सौगात सिवनी जिले वासियों के लिए है जिसे देखकर सुखद अनुभूति होती है।